झारखंडPosted at: दिसम्बर 28, 2024 सेक्स रैकेट की शिकायत पर पुलिस ने राजभवन के पास की छापेमारी, आधा दर्जन से अधिक महिला चढ़ी पुलिस के हत्थे
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सेक्स रैकेट की शिकायत पर पुलिस ने राजभवन के पास छापेमारी की. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक महिला पुलिस के हत्थे चढ़ी है. पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है. बता दें कि राज भवन के संदिग्ध गतिविधि को लेकर महिला थाना प्रभारी के नेतृत्व में कारवाई की गई.
छापेमारी के दौरान कोतवाली डीएसपी, महिला थानेदार सहित कोतवाली थाना प्रभारी मौजूद रहे. स्थानीय लोगो से लगातार मिल रही शिकायत के बाद महिला थाना प्रभारी ने ये कारवाई की. फिलहाल महिला थाना परिसर में आरोपियों से पूछताछ हो रही है. छापेमारी के दौरान राजभवन के समक्ष हड़कंप मच गया. इस दौरान कई महिलायें भागती नजर आई.