आम लोगों ने शव आने पर शव के साथ लोहशिंगना थाने के घेराव किया, पुलिस कर रही बहानेबाजी
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग में एक प्रशासनिक अधिकारी पर उनके ससुराल वालो ने गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी पत्नी को तेल छिड़क कर जिंदा जलाकर मारने की एफ आई आर दर्ज कराई है. इस बीच शव के साथ आम लोगो ने लोहसिंघना थाने का घेराव कर दिया है. लोगो की मांग है जिस तरह ऐसे मामलों में पति को गिरफ्तार किया जाता, एसडीओ की भी गिरफ्तारी हो. लोगो के बीच यह चर्चा जोरो पर है कि एक कानून के रख वाले इस तरह का कुकर्म कर सकते है तो कानून की रक्षा का गुहार लोग किस्से करें.
हजारीबाग सदर एसडीओ अशोक कुमार के खिलाफ पत्नी अनिता कुमारी को जलाने का आरोप उनके साले राजू कुमार गुप्ता ने लोहसिंघना थाने में दर्ज कराया है. शनिवार को अनिता कुमारी ने रांची के देवकमल अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अनिता कुमारी 65 फीसदी जली गंभीर अवस्था में 27 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराई गई थी. एसडीओ अशोक कुमार के खिलाफ उनके साले ने एफआईआर दर्ज कराया है. इसमें एसडीओ के अलावा उनके पिता दुर्योधन साव, छोटा भाई शिवनंदन कुमार और छोटे भाई की पत्नी रिंकू देवी को आरोपी बनाया गया है.
राजू ने अपनी बहन के साथ हुई घटना पर कहा है कि बहन बार बार कहती थी कि उसके पति का दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध है. इस बात पर दोनों के बीच विवाद होता था. इस मामले में दोनों परिवार के बीच भी बातचीत हुई थी. तब एसडीओ ने कहा था कि आगे शिकायत करने का मौका नहीं मिलेगा. इसके बाद फिर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ. हमलोग आए तो एसडीओ ने कहा था कि जहां जाना है जाओ, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है मैं अनुमंडल पदाधिकारी हूं, तुम सबको बर्बाद कर दूंगा. ऐसी ही धमकी एसडीओ के पिता, छोटे भाई और उसकी पत्नी ने भी दी.
अब अनिता की जान लेने के लिए तारपीन तेल डालकर उसे जला दिया. हजारीबाग सदर एसडीओ अशोक कुमार और अनिता की शादी 20 नवंबर 2011 को हुई थी. दोनों के दो बच्चे है. एसडीओ अशोक कुमार ने खुद पर लगे पत्नी उत्पीड़न के आरोप पर कहा कि गुरूवार को पत्नी मॉर्निंग वॉक जाने को तैयार थी. घर में रंग-रोगन का काम चल रहा है इसलिए मैने पत्नी को रोका तो वो नाराज हो गई और खुद पर तेल छिड़कर आग लगी ली, उसे बचाने में मेरे हाथ भी जल गए. लोगो का कहना है की यह चर्चा है की एस डी ओ अय्याश किस्म के व्यक्ति है.वो अपनी पत्नी से पीछा छुडाने के चक्कर में यह कांड कर दिया. चर्चा है कि एस डी ओ का हाथ आंशिक रूप से जला है जो स्वंय जांच का बिषय बना हुआ है.