न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: तकनीक के इस दौर में भारत की पहचान प्रणाली भी और ज्यादा स्मार्ट हो गई हैं. UIDAI ने आधार कार्ड में एक नया और अत्याधुनिक फीचर फेस ऑथेंटिकेशन लॉन्च किया हैं. अब न तो आधार की फोटोकॉपी की जरूरत होगी न ही सॉफ्ट कॉपी की. सिर्फ आपका चेहरा ही आपकी पहचान बन जाएगा. बस आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए और उसमें नई Aadhaar App इंस्टॉल होनी चाहिए. जैसे ही आप किसी का फेस स्कैन करेंगे, उस व्यक्ति की आधार से जुड़ी जरुरी जानकारी आपके फोन पर आ जाएगी- बिल्कुल UPI ट्रांजेक्शन जितना आसन. फेस ऑथेंटिकेशन फीचर अभी बीटा वर्जन में टेस्टिंग के लिए जारी किया गया हैं. आम लोगों को इसके फुल रोलआउट के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.
किसने दी सूचना?
इसकी सूचना मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी हैं.
निजता की पूरी सुरक्षा
UIDAI ने साफ किया कि इस तकनीक में आपकी पर्सनल डिटेल पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी. अब होटल, कॉलेज, परीक्षा सेंटर या अन्य किसी भी जगह पहचान के लिए आधार कार्ड की हार्ड या सॉफ्ट कॉपी देने की जरुरत नहीं होगी.
क्या होगा फायदा?
- पहचान प्रक्रिया पूरी तरह पपेरलेस
- फेक आईडी और पहचान की धोखाधड़ी पर रोक
- तेजी से ऑनलाइन वेरिफिकेशन
- हर बार डॉक्यूमेंट लेकर चलने की झंझट नहीं