देश-विदेशPosted at: अप्रैल 17, 2025 Bihar Politics: JDU पार्टी ऑफिस के बाहर पोस्टर वायरल लिखा- "25 से 30, फिर से नीतिश"
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम पद के लिए पूरी तरह से घमासान बना हुआ है. जेडीयु ने अपना एक पोस्टर भी जारी कर दिया है जिसे पूरा वायरल भी किया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयु के ऑफिस के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें लिखा है कि 25 से 30 फिर से नितिश. इस पोस्टर के माध्यम से जेडीयु कह रही है कि एक बार फिर से नितिश कुमार की सरकार बनने वाली है और वे ही एनडीए के तरफ से मुख्यमंत्री उम्मीदवार होंगे. हालांकि बीजेपी की कुछ बयानों से थोड़ा कंफ्युजन पैदा हुआ था पर बाद में इसे भी साफ कर दिया गया उन्होने बताया कि एनडीए ही सीएम चेहरा होंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर जनता भरोसा किसपर करती है.