देश-विदेशPosted at: अगस्त 15, 2024 अब ओडिसा में मिलेगा महिलाओं को पीरियड पर लीव, 15 अगस्त को Deputy CM ने किया एलान
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- ओडिसा सरकार के तरफ से एक बहुत बड़ा कदम उठाया गया है. यहां की सरकार ने मेंस्ट्रुअल लीव शुरु करने की तैयारी में है वो भी तत्काल प्रभाव से. पूरे भारत देश में वक्त वक्त पर पीरियड लीव की मांग होती रही है. इस पर नेताओं के कई विवादित बयान भी सामने आती रही है. स्मृति इरानी की इससे संबंधित बयान में पुरा देश खड़ा हो गया था.
ओडिसा की सरकार नेप्रायवेट व सरकारी दोनों में काम करने वाले कर्मचारियों को पीरियड लीव की छुट्टी देने का एलान किया है. कटक में आयोजित एक आयोजन में उपमुख्यमंत्री प्रवर्ति परिदा ने इसका एलान किया है. तत्काल लागू होने वाली ये पॉलिसि महिला कर्मचारी पीरियड के पहले या दूसरे दिन छुट्टी लेने की अनुमति देगा. केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने कर्मचारी के लिए अनिवार्य मासिक धर्म अवकाश के उपर अपना विरोध जताया पिछले साल ही मनोज कुमार झा के सवाल का जवाब देते हुए इरानी ने कभी कहा था कि मासिक जीवन का स्वाभाविक हिस्सा है और इसमें विशेष अवकाश प्रावधान की बाधा के रुप में नहीं माना जाना चाहिए.