Thursday, Dec 5 2024 | Time 00:34 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


हजारीबाग में धर्म के नाम पर अश्लीलता, फूहड़ता: इसका जिम्मेवार कौन?

तकिया मजार मैनेजिंग कमिटी की भूमिका पर भी समुदाय के लोगों ने उठाए सवाल
हजारीबाग में धर्म के नाम पर अश्लीलता, फूहड़ता: इसका जिम्मेवार कौन?

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत


हजारीबाग/डेस्क: धर्म के नाम पर होने वाले आयोजनों में अश्लीलता और फूहड़ता के आरोप अक्सर लगाए जाते हैं. इस संदर्भ में हजारीबाग के तकिया मजार के उर्स में चादर पोशी के लिए निकाले गए जुलूस की चर्चा करते हैं. तकिया मजार के उर्स के अवसर पर हजारीबाग के विभिन्न मोहल्लों से चादर पोशी की यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में क़रीब 20 मोहल्लों से शामिल होने वाले सभी युवा, जो अधिकतर 20 वर्ष से कम आयु के थे, डीजे के धुन पर जमकर नाच रहे थे. इस तरह का दृश्य देखकर यह समझना कठिन नहीं था कि वे धार्मिक स्थल पर चादर चढ़ाने नहीं बल्कि किसी शादी-ब्याह के बारात में शामिल होने जा रहे हैं. इस परिप्रेक्ष्य में सबसे पहले सवाल उठता है कि इसके लिए जिम्मेदार कौन है? सबसे पहले जिम्मेदारी इन बच्चों के माता-पिता पर आती हैं.

बच्चों को धार्मिक आयोजनों के महत्व और उनके अनुशासन की जानकारी देना माता-पिता का कर्तव्य है लेकिन वर्तमान परिदृश्य में ऐसा प्रतीत होता है कि बच्चों को सही मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा हैं. इसके बाद तकिया मजार मैनेजिंग कमिटी की भूमिका पर भी सवाल खड़े होते हैं. अगर इस तरह के आयोजनों में अनुचित गतिविधियां हो रही है, तो मैनेजिंग कमिटी की जिम्मेदारी बनती है कि वे इस पर सख्त कदम उठाएं लेकिन पिछले चार-पांच वर्षों से यह परंपरा चल रही है और मैनेजिंग कमिटी इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही हैं. हजारीबाग में सभी मस्जिदों के इमाम का एक संगठन है, जिसका नाम है उलेमाए अहले सुन्नत एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट हज़ारीबाग अगर यह संगठन चाहे तो इस नई परंपरा पर संज्ञान लेकर इसे रोकने के लिए कदम उठा सकता हैं. हालांकि, अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई हैं. करीब साल भर पहले झारखंड में मुस्लिम संगठनों द्वारा यह ऐलान किया गया था कि जिस मुस्लिम की बारात में नाच-गाना, डीजे, बैंड बाजा और आतिशबाजी होगी. वहां इमाम निकाह पढ़ाने नहीं आएंगे.


इस फैसले का असर यह हुआ कि आज मुस्लिम बारातों में 95 प्रतिशत तक ऐसी गतिविधियां नहीं हो रही हैं. इसी प्रकार चाहे वह जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस हो या उर्स में चादर पोशी के लिए निकाले गए जुलूस, इस पर भी ऐसा ही नियम बनाया जाना चाहिए. इससे इन आयोजनों में होने वाली अश्लीलता और फूहड़ता पर रोक लगाई जा सकेगी. धार्मिक आयोजनों में अनुशासन और मर्यादा बनाए रखने के लिए समुदाय के सभी सदस्यों की जिम्मेदारी हैं. माता-पिता, धार्मिक संगठनों और मैनेजिंग कमिटी को मिलकर इस दिशा में कार्य करना होगा ताकि धार्मिक आयोजनों की पवित्रता और गरिमा बनी रहे.

 
अधिक खबरें
फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर अपराध व ट्रैफिक व्यवस्था पर  की चर्चा
दिसम्बर 04, 2024 | 04 Dec 2024 | 7:47 PM

फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के एक प्रतिनिधिमंडल ने सदर थाना सभागार में थाना प्रभारी, ट्रैफिक डीएसपी और अन्य डीएसपी के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की. बैठक का उद्देश्य शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करना और बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाना था. व्यवसायियों से ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग की अपील, व्यवसायियों से आग्रह किया गया कि वे अपनी दुकानों के बाहर सामान अनावश्यक रूप से न रखें.

उपविकास आयुक्त ने किया कल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण, विभागीय प्रगति के दिए निर्देश
दिसम्बर 04, 2024 | 04 Dec 2024 | 7:35 PM

उपविकास आयुक्त इश्तियाक अहमद ने बुधवार को बरही प्रखंड के करसो पंचायत में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का जायजा लिया. इनमें योजना संख्या 10/2020-21 के तहत डूमरडीह में अशोक कुमार के आम बागवानी, योजना संख्या 11/2020-21 के तहत आरती देवी की जमीन पर बागवानी, योजना संख्या 02/2023-24 के तहत सुनीता देवी की जमीन पर बिरसा कूप निर्माण, सरिता देवी के अबुआ आवास और सविता देवी के अम्बेडकर आवास शामिल थे. निरीक्षण के बाद डीडीसी ने प्रखंड मुख्यालय के सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक की. इसमें स्वास्थ्य, बाल विकास परियोजना, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, अंबेडकर आवास, शिक्षा, आपूर्ति, मनरेगा और 15वें वित्त आयोग से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई.

हजारीबाग में बढ़ते अपराध पर पुलिस अधीक्षक से विधायकों की शिष्टाचार भेंट, त्वरित कार्रवाई करने की अपील की
दिसम्बर 04, 2024 | 04 Dec 2024 | 7:30 PM

जिले में बढ़ते आपराधिक मामलों और प्रशासनिक मुद्दों को लेकर आज सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, एवं मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह से शिष्टाचार भेंट की जिले में अपराधों पर चर्चा विधायकों ने पिछले डेढ़ महीने में हजारीबाग जिले में हुई तीन हत्याओं पर गहरी चिंता जताई.

नौनिहाल बच्चों के निवाले पर सेविका का डाका, पोषाहार से बच्चे हो रहे हैं वंचित
दिसम्बर 04, 2024 | 04 Dec 2024 | 7:25 PM

केरेडारी प्रखंड में आंगन बाड़ी के नौनिहाल बच्चें पोषाहार हैं वंचित हैं. बच्चों के निवाले पर सेविका व अन्य सहयोगी कर्मियों के द्वारा बच्चों के पोषाहार में डाका डाल रहे हैं. मामला केरेडारी प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र मनातू पंचायत के मनातू आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 54 का हैं. यहां के नौनिहाल बच्चें पोषाहार से वंचित हैं. बच्चों को बीते कई माह से सिर्फ खिचड़ी मिलता हैं.

उपायुक्त ने विष्णुगढ़ प्रखंड के अलपिटो पंचायत के मुखिया व उनके पति के विरुद्ध जांच करने का दिया निदेश
दिसम्बर 04, 2024 | 04 Dec 2024 | 7:01 PM

जिला पंचायत राज शाखा हजारीबाग के द्वारा आदेश जारी कर बताया गया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी विष्णुगढ़ के पत्रांक 1422 द्वारा प्राप्त विस्तृत प्रतिवेदन के क्रम में ग्राम पंचायत अलपिटो के मुखिया श्रीमती सुमिता देवी तथा मुखिया पति श्री धनेश्वर यादव के विरुद्ध मनमाने ढंग से कार्य करने एवं सरकारी दस्तावेजों में गलत तरीके से हस्ताक्षर किए जाने, साथ ही मनरेगा योजना के तहत नियम विरुद्ध कुल 19 योजनाओं का निर्माण कराने के क्रम में संबंधित मुखिया, तत्कालीन पंचायत सचिवों एवं अन्य कर्मियों/भेंडरो पर कुल 27,87,811.68 रु सरकारी राशि गबन करने का आरोप अधिष्ठापित किया गया है.