संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: आज हनुमान जन्मोत्सव पर नगर के दर्जनों मंदिरों में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, पलामू के द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया. सबसे पहले शहीद चंद्रशेखर आजाद चौक रेड़मा स्थित हनुमान मंदिर में कार्यक्रम की शुरुआत की गई. वहां सभी सम्मानित सदस्यों के द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया. तत्पश्चात काली मंदिर, कामनापूर्ति शिव मंदिर, बेनी मंदिर, ठाकुरवाड़ी मंदिर सहित दर्जनों मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया. जिला पालक दामोदर मिश्र ने बताया कि आज के दिन विश्व हिंदू परिषद के द्वारा "बलोपासना दिवस" के रूप में मनाया जा रहा है. इस अवसर पर जिला के विभिन्न प्रखंडों में बजरंग दल के नेतृत्व में कबड्डी चैंपियनशिप और "अखाड़ा प्रदर्शन" कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. आज के सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में प्रांत सेवा टोली सदस्य _ सह पलामू जिला पालक सूबेदार दामोदर मिश्र ( से. नि.), जिला उपाध्यक्ष अजीत पाठक, विशेष संपर्क प्रमुख किशोर पांडेय, अधिवक्ता, जिला मंत्री अमित तिवारी, अधिवक्ता, बजरंग दल जिला संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता, जिला सेवा प्रमुख गोपाल तिवारी, जिला समरसता सह प्रमुख रवि तिवारी, जिला विद्यार्थी प्रमुख विवेक सिंह, नगर बजरंग दल संयोजक दिलीप गिरी, बजरंगी प्रकाश कुमार, उदय कुमार झा, सुधीर तिवारी, राकेश तिवारी सहित अनेकों श्रद्धालुओं की सहभागिता रही.

