अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रामनवमी के पावन अवसर पर सिल्ली क्षेत्र के विभिन्न स्थानों जैसे, नीचे टोला, रजक टोला, रुगड़ी टोला और राधिका मैदान सिल्ली के हनुमान मंदिर समितियों के सदस्यों ने आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो से मुलाकात की.
समिति के सदस्यों ने श्री महतो को रामनवमी की शुभकामनाएं दीं और क्षेत्र के धार्मिक आयोजनों में उनके सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद भी व्यक्त किया. इस अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का माहौल बना रहा.
सभी समितियों के सदस्यों ने मिलकर हनुमान मंदिरों में आयोजित रामनवमी कार्यक्रमों की सफलतापूर्वक रूपरेखा भी साझा की. सुदेश महतो ने भी सभी को रामनवमी की शुभकामनाएं दीं और क्षेत्र में शांति एवं समृद्धि की कामना की.
