झारखंड » बोकारोPosted at: मई 22, 2024 विवाहित भतीजी के निधन पर चाचा ने दामाद पर हत्या करने का लगाया आरोप
अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क:-गोमिया थाना क्षेत्र के सवांग वन वी मार्केट स्थित निवास करने वाली एक विवाहित महिला अजमेरी खातून 24 वर्ष का निधन मंगलवार की देर रात को हो गई. इस बात की जानकारी जब उनके परिजनों को हुई तो वे मौके पर पहुंचे और जानकारी ली. इसके बाद मृतक महिला के चाचा सलीम अंसारी ने गोमिया थाना को एक लिखित आवेदन दिया और आरोप लगाया कि उसके भतीजी की हत्या कर दी गई है. बताया गया कि अजमेरी की शादी 2019 में सवांग वन वी निवासी जुवेर मसूरी के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही जुवेर लगातार उसकी भतीजी को मारपीट करते रहता था. इस संबंध में गोमिया थाना में मामला दर्ज किया गया है.