देश-विदेशPosted at: जुलाई 22, 2024 सावन के पहले सोमवारी में गंगा स्नान में डूबे 11 युवा श्रद्धालु, 4 की हुई मौत
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- सावन के पहले सोमवारी में श्रद्धालुओं के लिए एक बुरी खबर आई है. गंगा में पवित्र डुबकी लगाने से चार युवक की मौत हो गई है. यह घटना बिहार के भागलपुर की है जहां 11 लोगों की एक ग्रुप गंगा स्नान के लिए गए थे, इसी दौरान तेज धार बहने से सभी बह गए इसमें से 7 लोगों ने तैर कर अपनी जान बचा ली पर वहीं 4 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. चारो के शव को गोताखोरों ने बरामद कर लिया है. खबरों से पता चला कि पुलिस ने घटना से संबंधित जानकारी बताया कि डूबकी लगाने के दौरान बहे चारो श्रद्धालु की उम्र 15 से 20 साल तक की थी. घटना को लेकर एसपी पुरण सिंह ने कहा कि सभी मृतक भागलपुर के रहने वाले थे. राज्य आपदा राहत बल के गोताखोरों के द्वारा चारो युवक के शव को बाहर निकाला गया. एसपी ने कहा कि चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बता दें कि हर साल सावन में लाखों श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा कर 108 किमी पैदल यात्रा कर देवघर पैदल पहुंचते हैं.