Wednesday, Nov 13 2024 | Time 07:03 Hrs(IST)
  • जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने देर रात किया सदर, कटकमदाग एवं कटकमसांडी के मतदान केंद्रों का भ्रमण
  • जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने देर रात किया सदर, कटकमदाग एवं कटकमसांडी के मतदान केंद्रों का भ्रमण
  • Jharkhand Assembly Elections: झारखंड में 43 सीटों पर पहले चरण की वोटिंग आज, थोड़ी देर में शुरू होगा मतदान का सिलसिला
  • Jharkhand Assembly Elections: झारखंड में 43 सीटों पर पहले चरण की वोटिंग आज, थोड़ी देर में शुरू होगा मतदान का सिलसिला
झारखंड » हजारीबाग


गोपाष्टमी महोत्सव के अवसर पर हजारीबाग गौशाला में भव्य महाआरती का आयोजन

गौशाला समिति ने मोमेंटो देकर किया सम्मानित
गोपाष्टमी महोत्सव के अवसर पर हजारीबाग गौशाला में भव्य महाआरती का आयोजन
प्रशांत शर्मा

हजारीबाग/डेस्क: गोपाष्टमी महोत्सव के पावन अवसर पर हजारीबाग यूथ विंग द्वारा शहर से 5 किलोमीटर दूर स्थित कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी द्वारा संचालित हजारीबाग गौशाला परिसर में एक भव्य महा आरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर गौमाता की सेवा और आराधना की. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य गौ सेवा और भारतीय परंपराओं के प्रति समाज को जागरूक करना था. कार्यक्रम की शुरुआत पूजन एवं मंत्रोच्चारण के साथ की गई, जिसमें चार प्रसिद्ध पुजारियों ने अपनी उपस्थिति से महा आरती को विशेष ऊर्जा और भक्ति भाव से ओतप्रोत कर दिया. मंत्रोच्चार और आरती के दौरान पूरा गौशाला परिसर भक्ति भाव में डूबा रहा. श्रद्धालुओं ने गौमाता की आराधना में हिस्सा लेकर अपने श्रद्धा भाव को प्रकट किया.

 

महा आरती के पश्चात श्रद्धालुओं ने चोकर, गुड़ और अन्य पौष्टिक आहार से गौमाता की सेवा की. इस सेवा में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने पूरे श्रद्धा और आदर के साथ भाग लिया. उपस्थित भक्तजनों का मानना था कि गौमाता की सेवा करने से आध्यात्मिक संतुष्टि मिलती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. गौशाला समिति द्वारा हजारीबाग यूथ विंग के सदस्यों को इस उत्कृष्ट आयोजन के लिए सम्मानित किया गया. समिति ने मोमेंटो देकर संस्था का अभिनंदन किया और उनके प्रयासों की सराहना की. गौशाला समिति के सदस्यों ने संस्था के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देते हैं और  हमारी परंपराओं से जोड़ते हैं.

संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा की गोपाष्टमी का यह महोत्सव हमारे समाज को एक दिशा देता है. गौमाता हमारे जीवन का आधार है, और उनकी सेवा से हमें आध्यात्मिक संतोष प्राप्त होता है. हजारीबाग यूथ विंग ने इस अवसर पर  भव्य महा आरती का आयोजन कर एक पहल की, वह वास्तव में सराहनीय रहा. गौ माता हमारे जीवन और समाज का आधार हैं. उनका संरक्षण और सेवा करना हमारा धर्म है. हमारे इस आयोजन का उद्देश्य न केवल गौ माता की सेवा करना है बल्कि हमारे युवाओं में संस्कार, सेवा और श्रद्धा की भावना को और प्रबल बनाना है. हमें गर्व है कि हमारे संस्था के द्वारा इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभा रही . हम आशा करते हैं कि समाज में गौ माता के प्रति सम्मान और संरक्षण का यह संदेश और भी व्यापक होगा. संरक्षक ने यह भी कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में एकता, समर्पण और सामाजिक चेतना को बढ़ावा देने में सहायक होते हैं. 

 

गौशाला समिति के सचिव श्रद्धानंद सिंह ने कहा कि आज का यह आयोजन एक अभूतपूर्व सफलता रही. महा आरती ने न केवल भक्तों को भक्ति के रंग में रंगा बल्कि समाज में गौ सेवा और भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता भी उत्पन्न की. हजारीबाग यूथ विंग के सदस्यों ने पूरे समर्पण और भक्ति भाव से इस आयोजन को सफल बनाया. इस तरह के आयोजनों से हमारी युवा पीढ़ी का समाज के प्रति जुड़ाव और उनके अंदर भारतीय संस्कृति के प्रति आदर का भाव बढ़ता है.

 

कार्यक्रम को विशेष रूप से सफल बनाने में संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, सचिव संजय कुमार, सह सचिव डॉ बी वेंकटेश,उपाध्याय जयप्रकाश खंडेलवाल, विकास केसरी, कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस कसेरा, अभिषेक पांडे,विकाश तिवारी,शम्पा बाला,उदित तिवारी,सनी देव,गुंजन मद्धेशिया सहित कई लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाया. आयोजन के समापन पर सभी ने एक स्वर में गौमाता की जयकार लगाया गया. इस अवसर पर कई समाज सेवीगण के साथ विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लेकर गौ सेवा के प्रति अपने समर्थन और आस्था को प्रकट किया.
अधिक खबरें
पैसा बांटने के आरोप में अंबा प्रसाद के भाई की पिटाई
नवम्बर 12, 2024 | 12 Nov 2024 | 10:12 AM

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के भाई की पैसा बांटने के आरोप में पिटाई कर दी गई.

बरही विधानसभा में कल मतदान, 400 बूथों पर 3.35 लाख मतदाता करेंगे अपने विधायक का चुनाव
नवम्बर 12, 2024 | 12 Nov 2024 | 7:17 PM

बरही विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को पहले चरण के चुनाव के तहत मतदान होने जा रहा है. क्षेत्र के 400 बूथों पर मतदाता अपने विधायक का चुनाव करेंगे. इस बार बरही विधानसभा में मतदाताओं की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है

हजारीबाग में मनाई गई महाराज जरासंध की जयंती
नवम्बर 12, 2024 | 12 Nov 2024 | 7:07 PM

अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा हजारीबाग जिला शाखा के द्वारा भारत की प्रथम चक्रवर्ती सम्राट महाराज जरासंध की जयंती जैन भवन बड़ा बाजार में धूमधाम से मनाई गई.

बरही में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत
नवम्बर 12, 2024 | 12 Nov 2024 | 6:44 PM

बरही बाईपास पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में योगेंद्र कुमार राणा (42) की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब एक बारह चक्का ट्रक गाड़ी संख्या जेएच 02 एएफ 9433 के चालक ने लापरवाही से तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए योगेंद्र कुमार को टक्कर मार दी.

यात्रीगण कृपया ध्यान दे: छठ पूजा बाद यात्रियों के सुविधाजनक यात्रा के लिए कई प्रमुख स्टेशनों के लिए स्पेशल ट्रेनों का किया जा रहा परिचालन
नवम्बर 12, 2024 | 12 Nov 2024 | 6:29 AM

छठ पूजा के बाद यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए पटना, दानापुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, जयनगर, गया, धनबाद आदि स्टेशनों से नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों के लिए पर्याप्त संख्या में स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.