न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल के सामने आई है. खबर मामूली नोक-झोंक को लेकर मारपीट और फिर हत्या की है. इस मामले को लेकर स्थानीय पुलिस जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि पीसीआर कॉल के जरिए पुलिस को इस मामले को लेकर जानकारी दी गई थी कि शादीपुर फ्लाईओवर के नीचे रेलवे लाइन के पास चाकूबाजी हो रही है. मौके पर पहुंची पुलिस को वहां एक युवक चाकू के हमले से जख्मी हालत में मिला. वहीं एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. मृतक की पहचान शाहनवाज उर्फ कालू के रूप में हुई है. जिसकी उम्र 23 वर्ष है. वहीं घायल व्यक्ति का नाम नफीस है. जिसकी उम्र भी 23 साल है.
दोनों युवकों के बीच हुई थी मामूली नोक-झोंक
पुलिस ने इस मामले को लेकर भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक और घायल व्यक्ति स्कूटी से पठरी को पार कर रहे थे. जिस दौरान उन दोनों व्यक्ति की पठरी पर बैठे कुछ लोगों के साथ मामूली नोक-झोंक हो गई. जिसके बाद कहासुनी इतनी बढ़ गई कि ये कहासुनी झगड़े का रूप ले ली. जिसके बाद पठरी पर बैठे लोगों ने उनके साथ हातापाई की और फिर उनपर चाकू से हमला किया.
इन संदिग्धों का नाम आया सामने
घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस को जांच के दौरान कुछ संदिग्धों मिले हैं. पुलिस अनुमान लगा रही है कि इस घटना के पीछे इन लोगों का हाथ हो सकता है. जिसकी गरफ़्तारी को लेकर पुलिस जगह-जगह दबिश डाल रही है. पुलिस ने सभी दावा करते हुए कहा कि जल्दी ही आरोपियों को वो पकड़ लेंगे.