न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: त्योहारी सीजन के दौरान अब आपको ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने पर अधिक प्लेटफॉर्म फीस चुकानी पड़ेगी. फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म कंपनियों जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) ने प्लेटफॉर्म फीस को बढ़ाकर 10 रुपये प्रति ऑर्डर कर दिया है. जोमैटो ने सबसे पहले इस फीस में वृद्धि का ऐलान किया, जिसके बाद स्विगी ने भी अपने शुल्क में वृद्धि की है.
23 अक्टूबर को स्टॉक एक्सचेंज ने जोमैटो से फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन फूड डिलिवरी में आई तेजी के मद्देनजर इस फीस बढ़ोतरी पर स्पष्टीकरण मांगा था. चूंकि जोमैटो एक लिस्टेड कंपनी है, इसलिए उससे इस विषय में जानकारी मांगी गई. 24 अक्टूबर को जोमैटो ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में स्पष्ट किया कि यह कोई अफवाह नहीं है, बल्कि मीडिया में आई खबरें जोमैटो मोबाइल ऐप के सार्वजनिक डेटा पर आधारित हैं.
जोमैटो ने बताया कि उसने कुछ शहरों में 23 अक्टूबर को प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाई है. कंपनी ने कहा कि यह बदलाव रूटीन बिजनेस का हिस्सा है और समय-समय पर ऐसे फैसले लिए जाते हैं. फीस एक शहर से दूसरे शहर में अलग-अलग भी हो सकती है. पहले जहां जोमैटो 6 रुपये प्रति ऑर्डर चार्ज कर रहा था, अब उसे बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया है. वहीं, स्विगी ने भी अपनी फीस को 7 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये प्रति ऑर्डर कर दिया है. जोमैटो ने कहा कि यह बढ़ोतरी फेस्टिव सीजन में ऑर्डर में आई बढ़ोतरी को संभालने के लिए की गई है, और यह कंपनी को अपने बिल का भुगतान करने में मदद करेगी.