न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बोर्ड परीक्षा का समय छात्रों के लिए परीक्षा का सबसे अहम समय होता हैं. 14 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा में अब सिर्फ 15-20 दिन का समय बचा हैं. ऐसे में छात्रों के सामने एक बड़ा सवाल है कि इन कम दिनों में पूरा रिवीजन कैसे करें और अच्छे अंक कैसे प्राप्त करें. अब घबराने की जरुरत नहीं! हम आपके लिए लेकर आए है कुछ बेस्ट टिप्स जो इन 15 दिनों को सही तरीके से इस्तेमाल लरने में मदद करेंगे.
एक फिक्स टाइम टेबल बनाएं
सबसे पहला कदम है एक ठोस टाइम टेबल बनाना. अगर आपको सभी विषयों पर सही से ध्यान देना है तो एक रूटीन बनाकर उसी के अनुसार पढ़ाई करें. ध्यान रखें सबसे कठिन विषय को सुबह के समय पढ़े क्योंकि सुबह का समय आपके दिमाग के लिए सबसे फ्रेश होता हैं.
पिछले 2-3 साल के क्वेश्चन पेपर सॉल्व करें
रिवीजन के दौरान सबसे महत्वपूर्ण काम है पुराने साल के प्रश्न पत्र को हल करना. इससे न सिर्फ आपकी एक्यूरेसी बढ़ेगी बल्कि आपकी राइटिंग स्पीड भी सुधर जाएगी. 15 दिनों में हर दिन काम से कम 2 से 3 साल के प्रश्न पत्र हल करने की कोशिश करें.
टॉपिक वाइज नोट्स का रिवीजन करें
अगर आपने पहले से टॉपिक वाइज नोट्स बनाए है तो यह समय है उन्हें रिवाइज करने का. नए टॉपिक या किताबें पढ़ने के बजाय सिर्फ पुराने नोटिस का ही रिवीजन करें. यह आपको लंबी जानकारी के बजाय महत्वपूर्ण बिंदुओं को जल्दी समझने में मदद करेगा.
महत्वपूर्ण टॉपिक्स को हाइलाइट करें
रिवीजन के दौरान ऐसे महत्वपूर्ण टॉपिक से बिंदुओं को हाइलाइट करें. जिनका बार-बार परीक्षा में आना संभव हैं. आप हाइलाइटर या रंगीन पेन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे लास्ट मिनट रिवीजन में आपको आसानी होगी और समय की बचत होगी.
रिवीजन के बीच में ब्रेक लें
लगातार पढ़ाई से दिमाग तक सकता है इसलिए रिवीजन के बीच-बीच में छोटे ब्रेक ले. इस दौरान आप हल्की-फुल्की एक्सरसाइज, चाय या पानी ले सकते हैं, इससे आपका दिमाग ताजी से बढ़ जाएगा.
मेडिटेशन करें
अगर आपके पास समय है तो हर दिन 15 मिनट का मेडिटेशन करें. यह आपको मानसिक शांति देने के साथ-साथ स्ट्रेस कम करने में मदद करेगा. परीक्षा के समय मानसिक शांति बेहद जरूरी हैं.
सेहत का ध्यान रखें
बोर्ड परीक्षा के इन अंतिम दिनों में आपकी सेहत का ध्यान रखना बहुत जरूरी हैं. जंक फूड और बाहर का खाना पूरी तरीके से छोड़ दे और अपनी डाइट में हेल्दी खाने को शामिल करें. इसके साथ पर्याप्त नींद ले ताकि आपका दिमाग पूरी तरह से फ्रेश रहे और आप पढ़ाई में ध्यान केंद्रित कर सके.
आत्मविश्वास रखें
अपनी मेहनत पर भरोसा रखें और आत्मविश्वास बनाए रखें. सकारात्मक सोच रखें क्योंकि मानसिक स्थिति परीक्षा में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.
बचे हुए 15 20 दिनों में स्मार्ट तरीके से रिवीजन करना संभव हैं. बस आपको सही दिशा में प्रयास करने की जरूरत हैं. अपना टाइम टेबल बनाएं पुराने प्रश्न पत्र हल करें और अपने सेहत का ख्याल रखें. यदि आप इन टिप्स को फॉलो करते है तो आप परीक्षा में बेहतरीन परिणाम हर्षित कर सकते हैं.