झारखंडPosted at: अप्रैल 11, 2025 Big Breaking: झारखंड में शराब के शौकीनों की बल्ले-बल्ले, 70% कम होगा VAT

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्पाद विभाग ने बड़ा फैसला करते हुए शराब पर लगने वाले वैट को कम कर दिया है. झारखंड में शराब पर अब सिर्फ 5 फीसदी ही वैट लगेगा. बता दें कि ये वैट पहले 75 फीसदी लगता था. शराब पर उत्पाद विभाग ने 70 परसेंट वैट को कम किया है. उत्पाद विभाग के इस नए प्रस्ताव के बाद 1000 में मिलने वाली शराब की बोतल अब सिर्फ ₹300 में मिलेगी. वैट में कटौती को लेकर उत्पाद विभाग के इस नए प्रस्ताव पर वित्त विभाग ने अपनी मुहर लगा दी हैं. अब इस प्रस्ताव को कैबिनेट की स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भेजा गया है.
विभागीय मंत्री ने दावा किया है कि विभाग के इस नए प्रस्ताव से राजस्व में इज़ाफा होगा. लगभग 4400 से 4500 करोड़ राजस्व के तौर पर मिलेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पश्चिम बंगाल में शराब पर VAT नहीं लगता है. मंत्री योगेंद्र महतो ने दावा किया है कि वैट कम होने से शराब की बिक्री अप्रत्याशित तौर पर बढ़ेगी. वर्तमान व्यवस्था में 2700 करोड़ रूपया राजस्व के तौर पर विभाग को मिला है. उन्होंने बताया कि चार महीना में विभाग को 1400 करोड़ रूपया मिला है.