न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आपने OYO रूम्स के बारे में तो सुना ही होगा. यह काफी कम पैसों में आपको अच्छे रूम्स प्रदान करता है. OYO को ज्यादातर अविवाहित कपल्स सुविधाजनक और सेफ मानते है. आपको बता दे कि भारत में सबसे ज्यादा बुक होने वाला होटल चेन OYO ही है. ऐसे में अभी के समय में भारत के हा राज्य में OYO होटल रूम्स की सुविधा उपलब्ध है. लें क्या आपको पता है कि भारत में किस राज्य में सबसे ज्यादा OYO होटल रूम्स की बुकिंग होती है. आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
Travelopedia के साल 2024 के रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में OYO रूम्स की बुकिंग सबसे ज्यादा तेलंगाना राज्य में होती है. इसके बाद महाराष्ट्र और कर्नाटक राज्य में OYO रूम की सबसे ज्यादा बुकिंग होती है. इस दौरान हैदराबाद में भी OYO होटल रूम्स की बुकिंग में तेजी आई है. कई लोग इसे इसलिए बुक करते है क्योंकि यह सस्ते दाम में सुविधाजनक रूम्स देते है. OYO रूम्स की बुकिंग में तेजी के कारण इसकी डिमांड बी बढ़ी है. मेट्रो शहर जैसे, दिल्ली,कोलकाता और बेंगलुरु में भी OYO रूम्स की बुकिंग में तेजी आई है. इसको बुकिंग करना भी काफी आसन है. दिन प्रतिदिन OYO की लोकप्रियता काफी बढ़ती जा रही है.