झारखंड » रांचीPosted at: फरवरी 05, 2025 राजधानी रांची के मांडर थाना क्षेत्र के मुरगु पुल के समक्ष हुआ दर्दनाक हादसा, ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के मांडर थाना क्षेत्र के मुरगु पुल के समक्ष एक दर्दनाक हादसा हुआ हैं. दरअसल सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ झारखंड के जियो इंफॉर्मेटिक्स विभाग में पढ़ने वाले पीएचडी स्कॉलर छात्र और मास्टर्स कर रही छात्रा बाइक में कॉलेज जा रहे थे. इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी. टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों ही छात्र-छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद कॉलेज के स्टूडेंट्स ने सड़क जाम कर दिया हैं. छात्र वरीय पदाधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे हैं. किए गए सड़क जाम की वजह से गाड़ियों की लंबी कतार लगी हैं. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को भी दी जा रही हैं. जांच के मुताबिक दोनों छात्र-छात्राएं बंगाल के हावड़ा जिले के बताए जा रहे हैं.