न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड के आन्दोलनकारी और पुर्व के सांसद रहे शैलेंद्र महतों और उनकी पत्नी की आभा महतो जो कि भाजपा से पुर्व सांसद भी रह चुकी है. दोनों एक सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए हैं. बता दें कि चाईबासा- सरायकेला मार्ग में ठीक सामने से आती हुई एक बड़ी वाहन से बचने के लिए अपनी गाड़ी बांई ओर सड़क पर मुडा दिया जिससे गाड़ी सड़क से नीचे उतर गई. कार गढ़्ढे में काफी दूर तक हिचकोले खाते हुए दूर जाकर गिरी. शैलेंद्र महतो कार के सीट के बीच में फंस गए वहीं आभा महतों ने किसी तरह खुद की जान बचाई.
शैलेंद्र महतो के भतीजे व अंगरक्षक को भी कुछ चोटें आई, सभी को सरायकेला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. शैलेंद्र महतो ने कहा कि वे अपने भतीजे के रिसेप्शन में शामिल होने जा रहे थे. महतो का कहना है कि इत्तफाक था कि गाड़ी पलटी नहीं औऱ हमलोग बाल बाल बच गए.