न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः अनुराग गुप्ता, महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड ने आज दिनांक-24.04.2025 को पुलिस मुख्यालय सभागार में सोवरन कॉमटेड्र प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी के विरूद्ध दर्ज कांड के संबंध में व्यापक रूप से समीक्षा बैठक आयोजित की. इस बैठक में सुदर्शन प्रसाद मंडल पुलिस महानिरीक्षक, अप०अनु०वि०, झारखण्ड भौतिक रूप से एवं विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सुनील भास्कर, प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक पलामू, माईकल राज एस०, प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक बोकारो, वाई० एस० रमेश, पुलिस उप-महानिरीक्षक पलामू, श्री संजीव कुमार, पुलिस उप-महानिरीक्षक हजारीबाग, पुलिस अधीक्षक, पलामू/लातेहार एवं हजारीबाग उपस्थित रहे.
समीक्षा के क्रम में सोवरन कॉमटेड्र प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा बड़े पैमाने पर झारखण्ड राज्य में आम लोगों से निवेश के नाम पर प्रलोभन देकर ठगी करने के आलोक में दर्ज कांडों का गहराई से अनुसंधान करने एवं अनुसंधान के कम में अनुसंधानकर्ता को आधुनिक तकनीक और डेटा विश्लेषण उपकरणों का प्रयोग करने, कांड के पीड़ितों द्वारा उपलब्ध कराये गये साक्ष्यों का गहराई से विश्लेषण कर दोषियों पर यथाशीघ्र कार्रवाई करने एवं पीड़ितों को न्याय दिलाने हेतु हर संभव प्रयास सुनिश्चित करने का तथा विशेष तौर पर इस संबंध में महानिदेशक, झारखण्ड द्वारा पुलिस महानिरीक्षक, अप०अनु०वि०, झारखण्ड को एक जाँच टीम (एस०आई०टी०) गठन करने का आदेश दिया गया.