संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: नई दिल्ली स्थित शास्त्री भवन में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर पलामू संसदीय क्षेत्र के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों को पर्यटन से जोड़ने की मांग की गई.इस दौरान गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर मंदिर और पलामू जिले के चैनपुर स्थित बभंडी राधा कृष्ण मंदिर को 'प्रसाद योजना' के तहत श्रीकृष्ण सर्किट में जोड़ने का अनुरोध किया गया. साथ ही पलामू व्याघ्र क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक पलामू किला, कमलदह झील, केचकी इको रिट्रीट और मलय डैम के पर्यटन विकास की मांग उठाई गई.श्री बंशीधर नगर मंदिर अपनी 1280 किलो वजनी स्वर्ण निर्मित राधा-कृष्ण प्रतिमा के लिए प्रसिद्ध है. इसे राजकीय महोत्सव का दर्जा मिल चुका है. वहीं, बभंडी राधा कृष्ण मंदिर, जो 1930 में स्थापित हुआ था, को भी तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की गई.इतिहास के पन्नों में समाए पलामू किले को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने और उसके संरक्षण हेतु पुरातत्व विभाग, भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग भी प्रमुख रूप से रखी गई.केंद्रीय मंत्री ने इन सभी मांगों पर सकारात्मक आश्वासन देते हुए झारखंड सरकार से प्रस्ताव भेजने को कहा, ताकि इन पर्यटन स्थलों के विकास पर जल्द कार्रवाई हो सके.
