न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: पलामू पुलिस को मिली कामयाबी टीएसपीसी नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्य और बिहार सरकार के तरफ से एक लाख का इनामी नक्सली जीव लाल यादव उर्फ़ रमेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. इसके पास से नक्सली संगठन के कई सारे पर्चे मिले हैंं.
अभियान एसपी आईपीएस राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नावाबाजार थाना अंतर्गत तुरीदाग पहाड़ के पास नक्सली जीव लाल यादव को गिरफ्तार किया गया है. इसके तहत 2021 में मनातू में पुलिस और उग्रवादी संगठन के बीच हुए मुद्दे में भी शामिल था, जिसमें उसकी पर में गोली लगी हुई थी 2024 के अक्टूबर माह में तुरिदर पहाड़ में पुलिस उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ में भी शामिल था.
इसके पर बिहार में 1 लाख का इनाम भी घोषित है. यह टीएसपीसी के शशिकांत के दस्ते के सदस्य के रूप में काम करता हैं. यह लोग नक्सली क्षेत्र के काम करने वाले उपभरता ठेकेदारों से डरा धमका का वसली करते हैं इट्ट-भट्टा के लोगों को धमकाने के लिए ही आ रहा था इसी दौरान पुलिस ने से गिरफ्तार किया हैं.