झारखंडPosted at: अगस्त 29, 2024 अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा को नहीं मिली राहत, PMLA कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 1250 करोड़ की अवैध खनन से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को राहत नहीं मिली है. फिलहाल उन्हें जेल में ही रहना पड़ेगा. पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार करते हुए उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है. पंकज मिश्रा ने 17 अगस्त को याचिका दाखिल कर जमानत की गुहार लगाई थी. बता दें कि 19 जुलाई 2022 को ईडी ने अवैध खनन से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद से वह जेल में बंद हैं.