न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: रेलव से सफर करने वाले यात्री के लिए बेहद ही अहम खबर समाने आई है. लोगों की आत्याधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे ने रांची और टाटा से पटना के लिए स्पेशल ट्रेनें परिचालन करने का फैसला लिया है. बता दें, ट्रेन संख्या 08639/08640 रांची-पटना-रांची स्पेशल (वाया मुरी- बोकारो- गोमो- कोडरमा- गया) ट्रेन संख्या 08639 रांची-पटना स्पेशल 08 जून को रांची से 14.10 बजे खुलकर 17.05 बजे गोमो पहुंचेगी और 17.15 बजे यहां से आगे की यात्रा के लिए रवाना होगी. वहीं, 18.32 बजे कोडरमा पहुंचेगी और 18.34 बजे यहां से आगे की यात्रा के लिए रवाना होगी और 23.00 बजे पटना पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 08640 पटना-रांची स्पेशल 09 जून 2024 को पटना से 21.00 बजे खुलकर 10 जून 2024 को 00.35 बजे कोडरमा पहुंचेगी तथा यहां से 00.37 बजे आगे के सफर के लिए अपना रास्ता तय करेगी, 01.32 बजे गोमो आएगी साथ ही यहां से 01.45 बजे आगे की यात्रा के लिए रवाना होगी और 10 जून को ही 05.30 बजे रांची स्टेशन पर ब्रेक लेगी यानी की पहुंचेगी.
टाटा-पटना-टाटा स्पेशल
बता दें, ट्रेन संख्या 08109/08110 टाटा-पटना-टाटा स्पेशल (वाया चांडिल-पुरुलिया-भोजूडीह-गोमो-कोडरमा-गया):- ट्रेन संख्या 08109 टाटा-पटना स्पेशल 08 जून को टाटा से 16.15 बजे प्रस्थान करेगी और 21.10 बजे गोमो पर ठहरेगी इसके बाद यहां से 21.20 बजे आगे का सफर तय करेगी इसके बाद 22.20 बजे कोडरमा पहुंचेगी और यहां से 22.22 बजे आगे रास्ते के लिए रवाना होकर 09 जून को 03.00 बजे पटना पर ब्रेक लेगी. ट्रेन संख्या 08110 पटना-टाटा स्पेशल 09 जून 2024 को पटना से 21.15 बजे प्रस्थान होगी और 10 जून को 01.20 बजे कोडरमा आएगी और यहां से 01.22 बजे आगे की यात्रा के लिए रवाना होकर 02.35 बजे गोमो पहुंचेगी और यहां से 02.45 बजे आगे की यात्रा के लिए रवाना होकर 10 जून को 07.15 बजे टाटा पहुंचेगी.