बाबा चौहरमल का जीवन त्याग, बलिदान और सामाजिक सद्भाव के रूप में जाना जाता है : केदार पासवान
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: बरही गया रोड स्थित रेलवे स्टेशन रोड के निकट उत्तरी छोटानागपुर पासवान समाज के लोगों ने बाबा चौहरमल की जयंती सह सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूजा समिति के अध्यक्ष कार्तिक पासवान व संचालन बैजू गहलौत ने की. बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान बरही एसडीपीओ सह अपर पुलिस अधीक्षक सुरजीत कुमार भी शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत बाबा चौहरमल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. कार्यक्रम में शामिल हुए प्रमंडल के सभी अतिथियों को स्थानीय कमिटी के लोगों ने पगड़ी व माला पहनाकर स्वागत किया.
बरही एसडीपीओ सुरजीत कुमार को स्थानीय कमिटी के लोगों ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर द्वारा लिखी संविधान की पुस्तक व उनकी प्रतिमा भेंट स्वरूप प्रदान किया. उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल से आए लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस एससी सेल के प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान ने कहा कि वीर शिरोमणि चौहरमल पासवान समाज के धरोहर थे. उन्होंने समाज के उत्थान में अच्छी भागीदारी निभाई. आज हमलोग वीर गाथा का वर्णन करते आ रहे है.पासवान ने कहा कि बाबा चौहरमल का जीवन त्याग, बलिदान एवं सामाजिक सद्भाव के रूप में जाना जाता है. उन्होंने समाज की रक्षा की, आज उनके बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है.
इसके अलावा केदार पासवान ने महिला उत्थान, समाज में कुप्रथा पर चर्चा मरते हुए राजनीतिक रूप से मजबूत होने का संदेश लोगों को दिया. मौके पर प्रकाश पासवान, कुंदन पासवान, मिस इंडिया 2019 परी पासवान, मुकेश पासवान, रामस्वरूप पासवान, शेखर पासवान, श्रीराम पासवान, जयप्रकाश पासवान, जिला परिषद सदस्या शान्ति प्रिया, जीप सदस्या चौपारण आरती कौशल, भानुमति पासवान, सिमरिया प्रभारी राधा देवी, बबलू पासवान, कुंदन पासवान, पूजा समिति अध्यक्ष कार्तिक पासवान, बिरजू लाल पासवान, रेवाली पासवान, डिलो पासवान, सुधीर पासवान, उमेश पासवान, राजू पासवान, गोल्डी पासवान, संजय पासवान, महेश पासवान, उमेश पासवान, अजित पासवान, टिंकू पासवान, भोली पासवान, आशीष पासवान, रिंकू पासवान, पंकज पासवान और गोल्डी पासवान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.