झारखंडPosted at: दिसम्बर 09, 2024 धोनी के रांची के हरमू स्थित आवास में खुला पैथ लैब, न्युबर्ग सुप्राटेक पैथोलॉजी ने घर को लिया लीज पर
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रांची के हरमू स्थित आवास में पैथ लैब खुल गया है. चेन्नई की कंपनी न्युबर्ग सुप्राटेक पैथोलॉजी ने उनके आवास को लीज़ पर लिया है. पैथोलॉजी सेंटर खुलने के बाद अब धोनी के आवास पर नहीं सेल्फी लेने वाले नहीं दिखेंगे.