न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज झारखंड बीजेपी के नव नियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय पीसी कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि "चुनाव अपने प्रारंभिक दौर के अंतिम छोर पर हैं. भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड को बनाया और यही झारखंड को बचाएगा. राजनीति में कुछ लोग कहते है कि उन्होंने लड़ के झारखंड लिया हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा,कांग्रेस का कभी प्रयास नही रहा हैं. भाजपा ने अपने सहमति से झारखंड बनाया हैं. भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष के नाते आपके सामने बैठा हूं. भारतीय जनता पार्टी हर वर्ग के अधिकार सम्मान की रक्षा करती हैं."
उन्होंने आगे कहा है कि "भाजपा सबके सम्मान और सबके हितों की रक्षा करती हैं. यह लाल खंड की बात करते थ और लूट कांड करते थे. अटल जी के राज में झारखंड अलग राज्य बना. हम उस जिम्मेवारी का निर्वहन करना चाहते हैं. आदिवासी, गैर आदिवासि की भावना को भड़काने का काम जेएमएम कर रही हैं. सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास ये हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का कहना हैं. भाजपा झारखंड के लिए समर्पित हैं."