राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
बुंडू/डेस्क: रांची जिला के बुंडू थाना परिसर में बसंत पंचमी के अवसर पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा ने की. बैठक में सरस्वती पूजा को सादगी, भाईचारा और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा, विसर्जन के दिन सावधानी हेतु विशेष चर्चा हुई. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सावित्री कुमारी, अंचल अधिकारी हंस हेंब्रम, प्रदीप कुमार, समाजसेवी बबलू कुंडू, रोशन महतो, निरंजन कुमार, अब्बू अब्बास अली, रंजीत महतो समेत अन्य लोग मौजूद थे. इस बैठक का उद्देश्य बसंत पंचमी के अवसर पर शांति और सौहार्द को बनाए रखना था. बैठक में उपस्थित लोगों ने इस अवसर पर शांति और सौहार्द के संदेश को फैलाने का संकल्प लिया.