न्यूज़11 भारत,
हेरहंज/डेस्क: थाना परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न.जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार दास ने किया.प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी श्री दास ने होली पर्व को अग्रिम शुभकामनाएं व बधाई दी.कहा होली एक ऐसा पर्व है,जो टूटे हुवे रिश्ते को जोड़ता है.होली पर्व में एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर शुभकामनाएं देते हैं.वहीं थाना प्रभारी विक्रम कुमार ने कहा होली पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं.अगर वैसे शरारती तब को लोग आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का काम करता है तो थाना में तुरंत सूचना दें कारवाई की जाएगी.मौके पर-उप-प्रमुख विजय उरांव,समाज सेवी रंजीत जायसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष जायसवाल, विजय गुप्ता, रामवृक्ष भोक्ता, शिवनाथ रजक,महेंद्र प्रसाद,मो जनाब अंसारी,विश्वनाथ उरांव(आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष) विपिन कुमार यादव,शिव कुमार टैचुन, अवधेश यादव,पिंटू यादव,शिव सिंह सरहुली सिंह समेत काफी संख्या में दोनों समुदाय के लोग उपस्थित थे.