न्यूज़11 भारत
बुढ़मू/डेस्क: होली पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सोमवार को बुढ़मू थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक को संबोधित करते हुए शांति समिति के सदस्यों ने बताया कि पूर्णिमा की रात में होलिका दहन किया जाता है. उसके अगले दिन फर्स्ट हाफ में गीली होली खेली जाती है और सेकेंड हाफ में एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी जाती है. इस दौरान गांव में डोल लगाया जाता है जहां गांव के बड़े बुज़ुर्ग सहित सभी लोग जाते है और गुलाल लगाकर आशिर्वाद लेते है. इस दौरान पुलिस की गश्ती सभी क्षेत्र में कराने की मांग प्रशासन से की गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीओ सच्चिदानंद वर्मा ने कहा कि होली के दौरान पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेंगे. साथ ही आग्रह किया कि किसी को जबरन रंग न लगाए और किसी की धार्मिक भावना को आहत ना करें. साथ ही अश्लील गाना नहीं बजाने का निर्देश दिया और कहा कि प्रयास करें कि डीजे ना बजाए. सोशल मीडिया में किसी प्रकार का भ्रामक प्रचार हो तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें. DSP रामनारायण चौधरी ने बताया कि 13 को होलिका दहन और 15 को होली है.

थाना प्रभारी रितेश कुमार द्वारा पुस्तकालय के लिए पुस्तक दिया गया. मौके पर बीडीओ धीरज कुमार, प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, उपप्रमुख हरदेव साहु, थाना प्रभारी रितेश कुमार, इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी, पूर्व प्रमुख रामेश्वर पाहन, दशरथ यादव, सनोज यादव, सरफराज अहमद, विनोद मुंडा, रत्नप्रकाश सिंह, कुदूस अंसारी, गोवर्धन लोहरा, अनूपा उरांव, रामवृत मुंडा, तपेश्वर मिश्रा, अजीत प्रसाद, सहित अन्य मौजूद थे.