न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने न्यूज़ 11 के साथ खास बातचीत में कहा कि झारखंड की जनता ने पोलिंग बूथ पर अपनी नाराजगी अपने वोट के माध्यम से दिखाते हुए नजर आई है. इस हेमंत सरकार से आक्रोशित जनता ने परिवर्तन को तय किया है. आदित्य साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पर झारखंड की जनता भरोसा कर रही है क्योंकि उन्हें पता है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं वह करते हैं.
उन्होंने कहा कि अलग-अलग सीटों पर जनता की राय हमने साफ तौर पर सुनी है. जितने भी हॉट सीट है उसे पर जरूर इस बार बदलाव देखने को मिलेगा, चाहे वह बरहेट सीट की बात करते हैं तो वहां पर हमारे युवा प्रत्याशी ने हेमंत सोरेन को अच्छी टक्कर दी है. दुमका में हमारे प्रत्याशी ने बसंत सोरेन को हार की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है. बांग्लादेशी घुसपैठ केवल संथाल का मामला नहीं बल्कि पूरे झारखंड राज्य का है. हमारे झारखंड की आदिवासी बहु बेटियों की अस्मिता का है.
भाजपा के राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने किया दावा
राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे बिल्कुल सही. झारखंड में हुमारी सरकार बन रही है. पिछले 5 सालों में हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य के लोगों को ठगने का कार्य किया है. वहीं प्रदीप वर्मा ने बताया कि इस बार सबसे बड़ा मुद्दा बांग्लादेशी घुसपैठ का रहा है, बेटी रोटी माटी के अस्मिता का रहा है. 23 तारीख को वर्तमान सरकार की विदाई तय की गई है.