न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जब भी कोई इंसान घर बनता है, तो अह कई तरह की प्लानिंग करता है. जैसे कि कितने मंजिल बनाने है, कितने कमरे होंगे और भी बहुत सारी चीजें. आज के ज़माने में दो मंजिला मकान बनाना सामान्य बात है. लेकिन एक गांव ऐसा है जहां करीब 400 सालों से किसी ने भी दो मंजिला मकान नहीं बनाया. यहां सभी मकान एक मंजिल के है. लेकिन इसके पीछे का कारण क्या हो सकता है? इसकी वजह जानकार आप हैरान हो जाएंगे. आइए आपको इसकी पूरी जानकारी देते है.
यह राजस्थान के डीडवाना जिले के जसराना गांव की बात है. यह कोई भी घर दो मंजिला नहीं है. यहां केवल एक मंजिल के मकान है. यह गांव अपने अनोखे घरों के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है. दो मंजिला मकान नहीं बने के पीछे गांव वालों ने एक परंपरा के बारे में बताया. गांव वालों ने कहा कि वह देवता अल्लू बाप जी के प्रति आस्था के कारण एक परंपरा निभाते है. इस गांव में मान्यता है कि लोक देवता अल्लू बाप जी के मंदिर से ऊंचा कोई भी मकान नहीं होना चाहिए. इस गांव में जब भी लोग नया घर बनाते है तो वह अपने मकान की ऊंचाई मंदिर से कम ही रखते है. करीब 400 सालों से इस गांव के लोग इसे मानते आ रहे है. गांव वालों का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति इस परंपरा के विपरीत जाता है तो उसे बहुत बुरा परिणाम भुगतना पड़ता है.