न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:आजकल कुछ लोग इसे एक मौका मानते हैं, जहां वे अपनी बैंक बैलेंस को भरने के लिए रिश्ते की पवित्रता का मजाक बना डालते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ है एक महिला के साथ, जिसने शादी को एक सोची-समझी स्कीम बना डाला, और यह सब कुछ बहुत ही चौंकाने वाला है.
चीन के गुइज़ाऊ प्रांत में रहने वाली इस महिला ने 'सीरियल ब्राइड' बनने की खतरनाक योजना बनाई. इसका मतलब ये है कि वह शादी करती थी, लेकिन उसका असली मकसद प्यार नहीं, बल्कि शादी के बाद पैसे कमाना था. इस महिला ने बेताब पुरुषों को अपने जाल में फंसाया और फिर उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाकर, तलाक के बाद सारे पैसे लेकर भाग गई.
यह महिला इतनी चतुर थी कि उसने तीन महीने में 300,000 yuan यानि 36 लाख रुपये कमा डाले. एक शादी के बाद उसने दूल्हे पर घरेलू हिंसा का केस किया, पैसे ऐंठे, और फिर तुरंत दूसरी शादी के लिए ब्लाइंड डेटिंग एजेंसी का सहारा लिया. लेकिन यहां भी कहानी वही रही – शादी के बाद लड़ाई-झगड़े शुरू हुए और फिर दूल्हा धोखा खा गया. उसके बाद वह भाग निकली, बिना किसी पैसे की वापसी किए. इस खेल के बाद महिला ने तीन महीनों में भारी रकम जुटा ली.
फ्लैश मैरिज क्या है?
अब जब इस धोखाधड़ी के बारे में पुलिस को पता चला, तो खुलासा हुआ कि इस महिला के पांच बच्चे हैं और वह पहले भी ऐसी शादियों के जरिए पैसे कमाती रही है. चीन में ऐसी शादियों को 'फ्लैश मैरिज' कहा जाता है, जिसमें महिला सिर्फ पैसे कमाने के लिए शादी करती है, और फिर किसी तरह से दूल्हे से पैसे लेकर या तलाक दिलवा कर भाग जाती है.इस सबकी सच्चाई यह है कि कुछ महिलाएं अब इस रिश्ते को मजाक बना रही हैं, और शादियों को एक पैसे कमाने के धंधे में बदल रही हैं.