न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है, और सरकार भी इस दिशा में कदम बढ़ा रही है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में भविष्यवाणी की है कि अगले दो वर्षों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत पेट्रोल और डीजल गाड़ियों के बराबर हो जाएगी.
गडकरी ने 64वें ACMA एनुअल सेशन के दौरान यह बात कही. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि वित्त मंत्री द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी देने से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. पहले गडकरी ने सुझाव दिया था कि ईवी निर्माताओं को अब सब्सिडी की आवश्यकता नहीं है क्योंकि उनकी प्रोडक्शन लागत कम हो गई है और उपभोक्ता अब इलेक्ट्रिक वाहनों को प्राथमिकता दे रहे हैं.
यह भी पढ़े:देश को मिलेंगी 10 नई वंदे भारत ट्रेनें, PM मोदी झारखंड से दिखाएंगे हरी झंडी