न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: जनता को केंद्र सरकार ने दी बड़ी राहत. बता दें, 15 मार्च यानी आज से देशभर में पेट्रोल और डीजल के कीमतों में 2 रुपये घटा दी गई है. ईंधन की नई कीमतें आज सुबह 6 बजे से देशभर में लागू हो गई है. आपको बता दें, राजस्थान सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमत पर 4 % वैट कम कर दिया है. पेट्रोल रेट की बात करे तो यह 1.40 रुपये से लेकर 5.30 रुपये तक सस्ता हो गया है. जबकि, डीजल 1.34 रुपये से लेकर 4.85 रुपये गिर गया है. आइए जानते हैं राज्यों के पेट्रोल और डीजल के दामों के बारे में.
इन शहरों में कितनी बदली कीमतें ?
1. नोएडा में पेट्रोल 94.66 रुपये और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
2. गुरुग्राम में पेट्रोल 94.98 रुपये और डीजल 87.85 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
3. पटना में पेट्रोल 105.48 रुपये और डीजल 92.32 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
4. जयपुर में पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
5. लखनऊ में पेट्रोल 94.65 रुपये और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
6. चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 रुपये और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
चारों महानगरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
1. दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
2. चेन्नई में पेट्रोल 101.18 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है.
3.मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर है
4. कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है.