न्यूज़11 भारत
बुढ़मू/डेस्क: नव वर्ष के अवसर पर एलेक्सा रिसोर्ट तालाटांड़ पतरातू में वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. यह आयोजन रविवार को संध्या 4 बजे से 6 बजे तक हुआ. इसमें बुढ़मू, खलारी, पिठौरिया और कांके सहित आसपास के कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया.
कांके विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक सुरेश बैठा ने अपने संबोधन में विधानसभा क्षेत्र के चौहमुखी विकास पर जोर दिया. इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, विधायक प्रतिनिधि गोपाल तिवारी, झामुमो नेता शमीम बड़ेहार, मीडिया प्रभारी रामदेव सिंह, मोहित खान, छोटे खान, विनोद मुंडा, तस्लीम अंसारी, सजीबूल अंसारी, सर्फराज अहमद,राजेंद्र लोहरा सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.