न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप देश की बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप करने का सपना देख रहे है तो आपके लिए खुशखबरी हैं. प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) में आवेदन की अंतिम तिथि अब 15 अप्रैल, 2025 तक बढ़ा दी गई हैं. पहले इसकी डेडलाइन 31 मार्च थी. कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, आवेदन की तारीख बढ़ाकर युवाओं को और अधिक मौका देने की पहल की गई हैं. बजट 2024 में घोषित इस महत्वकांक्षी योजना का उद्देश्य अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना हैं. खास बात यह है कि इस योजना के तहत उम्मीदवारों को देश की टॉप कंपनियों में 12 महीने का लाइव वर्क एक्सपीरियंस मिलेगा. इस योजना के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा. एक उम्मीदवार अधिकतम 5 कंपनियों/अवसरों के लिए आवेदन कर सकता हैं. हर आवेदक के लिए खुद-ब-खुद एक प्रोफेशनल रिज्यूमे तैयार किया जाएगा.
जानिए कौन कर सकता है आवेदन?
- इस योजना पर आवेदन करने के लिए 21-24 वर्ष तक के युवा आवेदन कर सकते हैं.
- इस योजना के लिए युवाओं को कम से कम 10वीं पास होना अनिवार्य हैं,
- इस योजना पर सिर्फ वहीं युवा अप्लाई कर सकते है जिनका पारिवारिक आय सालाना 8 लाख से कम हो.
- इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों के परिवार इस योजना के लिए अपात्र होंगे.
कैंडिडेट्स को मिलेंगे ये लाभ
इस योजना के तहत उम्मीदवारों को कंपनियों में 12 महीने का वास्तविक कार्य अनुभव प्राप्त होगा, जो उनके करियर को बहुत लाभकारी साबित हो सकता हैं. आवेदकों को सरकार से ₹4,500 प्रति माह और कंपनियों से ₹500 अतिरिक्त मासिक सहायता मिलेगी. आकस्मिक खर्चों के लिए, चयनित उम्मीदवारों को ₹6,000 का एकमुश्त अनुदान मिलेगा. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत हर इंटर्न को बीमा कवरेज प्रदान किया जाएगा, जिससे उन्हें सुरक्षा मिलेगी.
कैसे करें आवेदन?
- सबसे आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं.
- उसमें रजिस्ट्रेशन सेक्शन में क्लिक करें.
- फिर जरुरी जानकारी और दस्तावेज करें.
- फॉर्म सबमिट कर पुष्टि पेज डाउनलोड करें.