न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप प्रधामंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी है और अगली यानी 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरुरी हैं. सरकार ने साफ कर दिया है कि 30 अप्रैल से पहले कुछ जरुरी प्रक्रिया पूरी नहीं की गई तो जून में आने वाली किस्त अटक सकती हैं.
क्या है नया नियम?
कृषि मंत्रालय ने सभी किसानों के लिए 'फार्मर आईडी कार्ड' बनवाना अनिवार्य कर दिया हैं. यह कार्ड आधार कार्ड की तरह एक यूनिक पहचान पत्र होगा, जिसमें किसान की खेती, जमीन और व्यक्तिगत जानकारी दर्ज होगी. इस कार्ड के बिना पीएम किसान की अगली किस्त नहीं दी जाएगी.
कहां बनवाएं फार्मर आईडी कार्ड?
किसान अपना कार्ड बनवाने के लिए जा सकते है:
- नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय
- जन सेवा केंद्र (CSC)
- राजस्व विभाग कार्यालय
क्यों जरुरी है फार्मर आईडी कार्ड?
- इससे किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ जल्दी और आसानी से मिलेगा.
- जमीन से जुड़ी फर्जीवाड़ा रोकने में मदद मिलेगी.
- सरकारी सब्सिडी और अन्य लाभ ट्रैक करना आसान होगा.
- भविष्य में यह कार्ड सभी कृषि योजनाओं की आधारशिला बनेगा.