न्यूज11 भारत
बोकारो/डेस्क: पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोकारो में चुनावी सभा को संबोधित किया. अपने भाषण में पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर ओबीसी को जातियों और उप जातियों में तोड़ने का आरोप लगाया और कहा कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. अपने सम्बोधन में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से एसटी-एससी-ओबीसी की एकजुटता की विरोधी रही है.
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद एससी समाज, एसटी समाज व ओबीसी समाज बिखरा रहा और कांग्रेस मजे में सरकार बनाती रही. पर जैसे ही ये समाज एकजुट हुआ, कांग्रेस दोबारा पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में सरकार नहीं बना पाई.
पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 1990 ओबीसी समाज को आरक्षण प्राप्त हुआ और अलग-अलग जातियों का संख्या बल एक साथ जुड़ गया. इसके बाद से ही कांग्रेस आज तक लोकसभा में 250 सीट भी नहीं जीत पाई. कांग्रेस ओबीसी की इस सामूहिक ताकत को तोड़ना चाहती है. और उसे सैंकड़ों अलग-अलग जातियों में बांटना चाहती है. उन्होंने कहा कि समाज बिखरे, छोटे-छोटे टुकड़ों में बंट जाए, ये कोई नहीं चाहता, इसलिए हमेशा ये याद रखने की जरूरत है कि - एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे.