न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: दुनिया के टॉप लीडर्स में से एक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नाम एक और बड़ा रिक़ॉर्ड दर्ज कराया है. दुनियाभर में उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) में उनके फॉलोअर्स की संख्या 100 मिलियन पूरी हो गई है. इसके साथ ही वह दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो कीये जाने वाले नेता बन गए हैं. फिलहाल दुनियाभर में उनके जितना फॉलोअर्स किसी भी राजनेता का नहीं है.
वैश्विक नेताओं से भी अधिक हैं मोदी के फॉलोअर्स
बात करें अमेरिका के राष्ट्रपति की, तो उनके एक्स पर 38.1 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं. दुबई के वर्तमान शासक एचएच शेख मोहम्मद के एक्स पर 11.2 मिलियन फ़ॉलोअर्स और क्रिश्चन धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का एक्स पर 18.5 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं. भारतीय नेताओं की बात करें तो सोशल मीडिया फ़ॉलोअर्स के मामले में प्रधानमंत्री मोदी सभी से काफ़ी आगे हैं.
भारतीय नेता भी हैं मोदी से काफी पीछे
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के एक्स पर 26.4 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं. दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के 27.5 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को 19.9 मिलियन लोग एक्स पर फॉलो करते हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के एक्स पर 6.3 मिलियन व बिहार के पूर्व डिप्टी CM तेजस्वी यादव के 5.2 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं. बात करें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तो उनके 7.4 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं. NCP प्रमुख शरद पवार के एक्स पर 2.9 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं.