न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री आवास योजना' (PMAY) भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना में से एक है. जिसका मकसदगरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को किफायती दरों पर आवास उपलब्ध कराना है. बता दें कि अब मोदी सरकार ने इसका सेकेंड फेज (PMAY 2.0) भी लॉन्च कर दिया है. इसमें शहरी क्षेत्रों में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर (Financially weak) और मिडिल क्लास फैमिली (middle class family) को आवास के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. इस योजना के तहत एक करोड़ घर बनाए जायेंगे. आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के मुताबिक, हर यूनिट को 2.50 लाख रुपये की वित्तीय सब्सिडी मिलेगी.
चार कैटेगरी के तहत दिया जाएगा लाभ
1. जिसमें Beneficiary-Led Construction (BLC)
2. Affordable Housing in Partnership (AHP)
3. Affordable Rental Housing (ARH)
4. Interest Subsidy Scheme (ISS) शामिल है.
आवेदन करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट्स
1. आवेदक और परिवार के सदस्यों की आधार कार्ड डिटेल.
2. आवेदक का Active bank account.
3. bank account से आधार कार्ड लिंक हो.
4. आय प्रमाण पत्र
5. जाति प्रमाण पत्र
6. भूमि दस्तावेज
ऐसे करें आवेदन
1. पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) 2.0 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट
https://pmay-urban.gov.in/ पर जाएं.
2. वेबसाइट खोलने के बाद "पीएमएवाई-यू 2.0 क्लिक करें.
3. अब आप योजना के निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आगे बढ़ें।
4. अपनी सालाना आय सहित मांगी गई डिटेल्स भरकर अपनी eligibility चेक करें.
5. इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए अपनी आधार कार्ड के डिटेल को डाले.
6. abवेरिफिकेशन के बाद अब एड्रेस और इनकम प्रूफ जैसी डिटेल के साथ रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरें.
7. फॉर्म सबमिट करें और अपने एप्लीकेशन स्टेटस का इंतजार करें.