न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: जमीन घोटाला मामले में PMLA की विशेष अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है. इसके साथ ही कोर्ट ने बड़गाई अंचल के निलंबित उप राजस्व कर्मी भानु प्रताप प्रसाद की भी न्यायिक हिरासत बढ़ाई है वहीं मामले में अब हेमंत सोरेन और भानु प्रताप (दोनों) को 22 फरवरी को कोर्ट में फिर से पेश किया जाएगा. आपको बता दें, जमीन घोटाला मामले में ईडी की टीम हेमंत सोरेन और भानु प्रताप से लगातार पूछताछ कर रही है. फिलहाल हेमंत और भानु प्रताप दोनों ईडी के रिमांड पर हैं.
बता दें, जमीन घोटाला मामले में ईडी की टीम ने बीते 31 जनवरी को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. इसके बाद अगले दिन यानी 1 फरवरी को ईडी ने उन्हें पीएमएल की विशेष अदालत में पेश किया था. कोर्ट में पेशी के दौरान उनकी न्यायिक हिरासत 13 फरवरी तक के लिए बढ़ाई गई थी. और आज उनकी न्यायिक हिरासत फिर से कोर्ट ने बढ़ा दी है. इस बीच कोर्ट में 22 फरवरी को उन्हें फिर से पेश किया जाएगा. यह पूरा मामला बरियातु स्थित साढ़े 8 एकड़ जमीन से जुड़ा हुआ है.