राजन पाण्डेय/न्यूज़11 भारत
गुमल/डेस्क: चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केडेंग में पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम केजेंग का निवासी सन्नी पोल खलखो पिता जेवियर खलखो, हथियार लेकर गांव में घूम रहा है और ग्रामीणों को डरा रहा है.सूचना मिलने के बाद, पुलिस ने एक टीम गठित की, जिसमें सशस्त्र बल, हव अमरीका दांगी, हव सुरेश प्रसाद यादव, हव बैजन मुंडा, और लेनदा मुडा शामिल थे.
चैनपुर थाना प्रभारी कुन्दन चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने देर शाम सन्नी जय पोल खलखो के घर को चारों तरफ से घेर लिया और आंगन में उसे पकड़ा. पुलिस ने उसे पकड़ने के बाद नाम और पते की जानकारी मांगी, जहां उसने अपना नाम सन्नी जय पोल खलखो बताया. इसके बाद पुलिस ने उससे हथियार से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे, पर उसने कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया.पुलिस ने उसके पास से एक थासा और एक नलिया बंदूक जब्त की, जो बारूद से भरी हुई थी. चूंकि रात होने के कारण कोई स्वतंत्र साक्षी उपस्थित नहीं था, पुलिस ने हव सुरेश प्रसाद यादव और हव बैजन मुंडा को स्वतंत्र साक्षियों के रूप में मानते हुए उनके हस्ताक्षर लिए.पुलिस ने सन्नी जय पोल खलखो को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ बिना अनुज्ञप्ति के आग्नेयास्त्र या गोला-बारूद रखने एवं ग्रामीणों को डराने-धमकाने के आरोप में धारा 351 (3) बी. एन. एस. और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया.पकड़े गए व्यक्ति और जप्त किए गए हथियार को लेकर पुलिस वापस थाना पहुंची और अग्रतर कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी चैनपुर को आवेदन प्रस्तुत किया. इस घटना से क्षेत्र में पुलिस की तत्परता और सख्ती की एक बार फिर साक्षात्कार हुई है, जो ग्रामीणों में सुरक्षा का अहसास दिलाने में सहायक होगी.