न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः राज्य में शराब और नशा के कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है इस बीच राजधानी रांची में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है दरअसल, पुलिस ने अवैध रुप से चलाए जा रहे DRAMA CLUB AND LOUNGE में छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि यहां बगैर लाइसेंस के ग्राहकों के बीच शराब परोसी जाती है.
वहीं मामले में जब पुलिस कार्रवाई कर रही थी उस वक्त भी Bar में ग्राहकों के बीच शराब परोसी जा रही थी. हालांकि अपनी इस कार्रवाई में पुलिस ने बार संचालक और मैनेजर को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बार में बगैर लाइसेंस के शराब परोसे जाने की गुप्त सूचना मिलने के बाद लालपुर थाना पुलिस DRAMA CLUB AND LOUNGE पहुंची जहां कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बार संचालक और मैनेजर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने बार संचालक से लिकर लाइसेंस दिखाने की बात कही, जिसपर संचालक लाइसेंस नहीं दिखा सका. फिलहाल गिरफ्तार बार संचालक और मैनेजर दोनों से पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है.