न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हमारे देश में बाल विवाह को पूरी तरह बैन है. लेकिन इसके बाद भी बाल विवाह के कई मामले सामने आते रहते है. इस बीच पटना के फुलवारीशरीफ से एक 5 वीं क्लास की बच्ची का एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति से जबरन शादी करवाने का मामला सामने आया है. इस मामले में एक 35 साल का अधेड़ व्यक्ति महज 12 साल की बच्ची पर जबरदस्ती शादी करने का दबाव बना रहा था. आइए आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते है.
क्या है मामला?
ये हैरान कर देने वाला मामला बिहार की राजधानी पटना की है. पटना की फुलवारीशरीफ में में 35 साल का व्यक्ति महज 12 साल की बच्ची जो 5 वी क्लास में पढाई कर रही है, दोनों की शादी तय हो गई थी. इन दोनों के बीच शादी के कई रस्मे भी पूरी हो चुकी थी. दोनों की शादी 16 नवंबर को होने वाली थी. लेकिन पुलिस ने एक दिन पहले 15 नवंबर को इसे रुकवा दिया. बच्ची के परिवार वालों ने बताया कि लड़के और उसके परिवार वाले जबरदस्ती शादी करने का दबाव बना रहे थे. इसके बाद इस मामले में महिला थाने की पुलिस ने एक दिन पहले मौके पर आकर शादी रुकवा दी. इस मामले में पुलिस ने बच्ची के बहन के शिकायत के बाद हस्तक्षेप किया. उसकी बड़ी बहन ने यह आरोप लगाया की लड़के वाले इस शादी को जबरदस्ती करवाना चाहते थे.
पुलिस ने कैसे रुकवाई शादी?
मिली जानकारी के अनुसार, वह लड़का बाईट 15 दिनों से उस बच्ची के घर में रह रहा था. वह बच्ची और उसके परिवार वालों जो जबरदस्ती डरा धमका कर शादी करना चाहता था. उसके इस दबाव के कारण बच्ची के परिवार वालों ने शादी के लिए हां कर दी. लेकिन उस बच्ची की बहन ने इस मामले में हिम्मत जुटाई और पुलिस को इस बारे में सारी जानकारी दे दी. इसके बाद पुलिस ने उसके बयान के आधार पर शिकायत दर्ज किया और मौके पर पहुंच कर शादी रुकवा दी. इसके बाद बच्ची के माता-पिता से पुलिस ने एक बॉन्ड भरवाया. इसमें लिखा था कि जब तक उनकी बच्ची बालिग नहीं हो जाती वह उसकी शादी नहीं करवाएंगे.