अजीत कुमार/न्यूज़ 11 भारत
लातेहार/डेस्क: लातेहार जिला के बालूमाथ थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बारा ग्राम निवासी प्रज्ञा केंद्र संचालक शिवदयाल कुमार महतो के घर से 227 बोतल अंग्रेजी अवैध शराब बरामद किया गया है. इस संबंध में प्रेस वार्ता कर डीएसपी विनोद रवानी ने बतलाया कि लातेहार एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी बालूमाथ के नेतृत्व में बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार पुलिस इंस्पेक्टर सहित पुलिस की एक टीम गठित की गई और उक्त सूचना की पुष्टि के लिए प्रज्ञा केंद्र संचालक शिवदयाल कुमार महतो के घर पर विधिवत छापामारी किया गया.
छापामारी के क्रम में 14 बोतल मैकडॉनल्ड एस रॉयल स्टैग तीन बोतल रॉयल स्टैग 17 बोतल B7 7 बोतल बी7– 10 बोतल मंकी बियर 17 बोतल किंगफिशर बियर 44 बोतल लिम लेमन 3,6 बोतल मैकडॉनल्ड' 15 बोतल सहित 227 बोतल अवैध शराब बरामद किए गए हैं. इस मामले में बालूमाथ थाना में झारखंड उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अवैध शराब विक्रेता पर मामला दर्ज कर अग्रसर कार्रवाई की जा रही है.उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में होने वाली विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस काफी सक्रिय है.ताकि चुनाव निष्पक्ष और भय मुक्त संपन्न कराया जा सके. इस तरह का अभियान निरंतर जारी है. इतनी भारी मात्रा में शराब आई कहां से यह शराब ओरिजिनल है या डुप्लीकेट पुलिस अनुसंधान जारी है.वहीं पुलिस के इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारी में हड़कंप व्याप्त है.इस छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार पु.नी. संतदेव कुमार पु.नी. होसेन डांग स.नी. संजय चौधरी सहित पुलिस बल के जवान शामिल रहे.
यह भी पढ़े: ऑब्जर्वर की मौजूदगी में 1876 कर्मियों का किया गया रेंडमाइजेशन