अशिस शास्त्री/न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए सिमडेगा जिले के सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा सीट के लिए आज नाम वापसी की अंतिम तिथि थी. आज अंतिम दिन सिमडेगा विधानसभा सीट से एक और कोलेबिरा विधानसभा सीट से एक प्रत्याशी ने नाम वापस लिया. अब यहां सिमडेगा विधानसभा सीट से 14 और कोलेबिरा विधानसभा सीट से 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सिमडेगा विधानसभा सीट से 15 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. इनमें से भारत क्रांति पार्टी के प्रत्याशी नील जस्टिन बेक ने आज सिमडेगा विधानसभा के आरओ अनुराग लकड़ा के समक्ष चुनावी अखाड़े से अपना नाम वापस ले लिया. इनके नाम वापसी के बाद सिमडेगा विधानसभा सीट से 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं. जिसमें भाजपा के प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा, कांग्रेस के प्रत्याशी भूषण बाड़ा, झापा के प्रत्याशी आइरीन एक्का, निर्दलीय प्रत्याशी सुशील लकड़ा, भारतीय आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी शिशिर टोप्पो, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी प्रफुल्ल चंद्र बेसरा, निर्दलीय प्रत्याशी मोनिका मिंज, निर्दलीय प्रत्याशी नीरज लोहरा, लोकतांत्रिक क्रांति मोर्चा के प्रत्याशी सुमन कुल्लू, बसपा के प्रत्याशी अनुज कुंडेश्वर, निर्दलीय प्रत्याशी बिनोद केरकेट्टा, निर्दलीय शांति बाला केरकेट्टा, निर्दलीय बसंत कुमार डुंगडुंग तथा निर्दलीय अरुण बृजेश बड़ाईक चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. सिमडेगा विधानसभा के आरओ अनुराग लकड़ा ने बताया है कि आज सिमडेगा विधानसभा सीट के सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया. जिसमें
1) बसपा के अनुज कुंडेश्वर राम को हाथी
2) कांग्रेस के भूषण बाड़ा को हाथ छाप
3) भाजपा के श्रद्धानंद बेसरा को कमल फूल छाप
4) झारखंड पार्टी के आईरिन एक्का को फलों से भरी टोकरी
5) गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रफुल चन्द्र बेसरा को अंगूर
6) भारत आदिवासी पार्टी के शिशिर टोप्पो को हॉकी और बॉल
7) झारखंड लोकतांत्रिक पार्टी के सुमन कुल्लू को कैंची
8) निर्दलीय प्रत्याशी अरुण बृजेश बड़ाइक को अलमारी
9) निर्दलीय प्रत्याशी नीरज लोहरा को बाल्टी
10) निर्दलीय प्रत्याशी बसंत कुमार डुंगडुंग सेब
11) निर्दलीय प्रत्याशी मोनिका मिंज, स्कूल का बस्ता
12) निर्दलीय प्रत्याशी विनोद केरकेट्टा ऑटो रिक्शा
13) निर्दलीय प्रत्याशी शांति बाला केरकेट्टा को चूड़ियां, निर्दलीय प्रत्याशी सुशील लकड़ा को बल्लेबाज चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया हैं.
वहीं कोलेबिरा विधानसभा सीट से 19 प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया था. इनमें से कोलेबिरा विधानसभा सीट से बसपा के प्रत्याशी शिवराज बड़ाइक ने नाम वापस लिया हैं. इसके बाद यहां कांग्रेस प्रत्याशी नमन विक्सल कोंगाड़ी, भाजपा प्रत्याशी सुजान जोजो मुंडा, झापा के विभव संदेश एक्का, अबुआ झारखंड पार्टी से विश्राम बागे, निर्दलीय प्रत्याशी जयंती देवी, निर्दलीय प्रत्याशी अमृत जेवियर मिंज, निर्दलीय प्रत्याशी फ्रेंकलिन नोलिनी समद, निर्दलीय प्रत्याशी बेरनॉर्ड कांडुलना, निर्दलीय प्रत्याशी अरविंद सोरेंग, भारतीय आदिवासी पार्टी के आह्लाद केरकेट्टा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नीरज मांझी, निर्दलीय प्रत्याशी रोजलिया शांता कांडुलना, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी पार्टी के पुनीत कुमार, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेसी के वेरोनिका तिर्की, और भारतीय झारखंड पार्टी के सिल्वन हेमरोन चुनावी मैदान में डटे हैं. यहां 18 प्रत्याशी होने के कारण पहली बार कोलेबिरा विधानसभा सीट में दो ईवीएम के सहारे मतदान प्रक्रिया कराई जाएगी. आरओ ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि आज कोलेबिरा विधानसभा सीट के सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया हैं. जिसमें
1) कांग्रेस के नमन विक्सल कोंगाड़ी को हाथ छाप
2) भाजपा के सुजान जोजो मुंडा को कमल फूल छाप
3) भारतीय आदिवासी पार्टी के आह्लाद केरकेट्टा को हॉकी और बॉल
4) गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के निरोज मांझी को अंगूर
5) झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के पुनीत कुमार को कैंची
6) पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया के बेरोनिका तिर्की को स्कूल का बस्ता
7) झारखंड पार्टी के विभव संदेश एक्का को फल से भरी टोकरी
8) बुआ झारखंड पार्टी के विश्राम बागे को हीरा,
9) खिल भारतीय झारखंड पार्टी के सिब्लन हेमरोम को ऑटो रिक्शा,
10) र्दलीय प्रत्याशी अमृत जेवियर सोरेंग को नारियल फार्म
11) र्दलीय प्रत्याशी अरविंद कुमार सोरेंग को ट्रक
12) र्दलीय प्रत्याशी जयंती देवी को सिलाई मशीन
13) र्दलीय प्रत्याशी प्यारा मुंडू को स्टूल
14) र्दलीय प्रत्याशी फ्रैंक नोलिनी समद को आरी
15) र्दलीय प्रत्याशी बेरनार्ड कंडुलना को डीजल पंप
16) र्दलीय प्रत्याशी रिचर्ड तिर्की को बाल्टी
17) र्दलीय प्रत्याशी रोजालिया शांता कांडुलना को कंप्यूटर
18) र्दलीय प्रत्याशी रोस प्रतिमा सोरेंग को बल्लेबाज चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया हैं.