प्रत्याशियों का सिंबल हुआ जारी, बरही से 17 और बरकट्ठा से 20 प्रत्याशी चुनाव मैदान में आजमाएंगे अपनी किस्मत
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: बरही अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी बरही 21 विधानसभा जोहन टुडू व बरकट्ठा विधानसभा 20 अजय भगत ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बरही विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी जोहन टुड्डू एवं बरकट्ठा विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी अजय भगत उपस्थित रहें. इस दौरान जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बरही विधानसभा से 19 अभ्यर्थियों द्वारा 42 सेट में स्क्रूटनी में सभी स्वीकृत हुए. वहीं बुधवार को नाम वापसी में दो अभ्यर्थियों ने नाम वापसी लिया. जिसमें निर्दलीय सुनील कुमार साव व केदार पासवान शामिल हैं. वहीं अब 17 अभ्यर्थी चुनाव में हैं. साथ ही चुनाव प्रतीक चिन्ह भी आवंटित किया गया. जिसमे राष्ट्रीय दल से अरुण कुमार साहू इंडियन नेशनल कांग्रेस को हाथ छाप, मनोज कुमार यादव भारतीय जनता पार्टी से कमल छाप, संतोष रविदास बहुजन समाज पार्टी से हाथी छाप, उमाशंकर अकेला समाजवादी पार्टी से साइकिल छाप, कृष्णा कुमार यादव जेएलकेएम से कैंची छाप, महेश ठाकुर नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी से घड़ी छाप, शिव कुमार राम पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया से टोकरी छाप, अर्जुन प्रसाद केशरी से बैटरी टोर्च छाप, अविनाश कुमार बक्सा छाप, केदार प्रसाद यादव एसी छाप, दिलीप कुमार चंद्रवंशी डीजल पम्प छाप, पुरुषोत्तम कुमार पांडेय बांसुरी छाप, बद्री यादव अलमारी छाप, डॉ बालेश्वर राम बाल्टी, रामाशीष सिंह मोतियों का हार, बिरजू पासवान सेव, मो सेराज कोर्ट छाप मिला हैं. वहीं बरकट्ठा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 29 अभ्यर्थियों ने 70 सेट में नाम निर्दशन समर्पित किया.
स्क्रुटनी में अधूरा कागजात पाए जाने पर 6 अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द कर दिया गया. वहीं नाम वापसी के क्रम में पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया बसन्त नारायण मेहता, निर्दलीय अभ्यर्थी गौतम कुमार व रंजीत कुमार शामिल हैं. बरकट्ठा विधानसभा से चुनाव मैदान में कुल 20 अभ्यर्थी शेष बचे हैं. वहीं चुनाव प्रतीक चिन्ह में राष्ट्रीय दल से अमित कुमार यादव भारतीय जनता पार्टी से कमल छाप, जानकी प्रसाद यादव झामुमो से तीर कमान छाप, सरयू प्रसाद वर्मा बहुजन समाज पार्टी हाथी छाप, उमेश कुमार यादव आजाद समाज पार्टी काशी राम केतली छाप, कुमकुम देवी लोकहित अधिकार पार्टी से सेव छाप, महादेव राम कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया बाल और हसिया, महेंद्र प्रसाद झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा कैंची छाप, राजकुमार यादव समाजवादी पार्टी से साइकिल छाप, सुखदेव यादव नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी घड़ी छाप, निर्दलीय अनिल राय एसी छाप, अनूप कुमार से फूलगोभी छाप, चंद्रकांत पाण्डेय चूड़ियां छाप, नितिका कुमारी अलमारी छाप, बटेश्वर प्रसाद मेहता ऑटो रिक्सा छाप, राजकुमार पासवान चार पाई छाप, रामचन्द्र प्रसाद बेबी वाकर छाप, शमशाद आलम गैस सिलिंडर छाप, सुजीत कुमार हेलमेट छाप, सुनील कुमार बल्लेबाज छाप, सुरेंद्र प्रसाद मोदी गैस का चूल्हा छाप प्रतीक चिन्ह आवंटित हुआ हैं.