झारखंड » गिरिडीहPosted at: जनवरी 01, 2025 साड़ी के फंदे से झुलकर पति ने की आत्महत्या, पत्नी का रो रो कर बुरा हाल, परिजनों में छाया मातम
मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: मंगलवार की देर रात पैंतीस वर्षीय युवक ने अपने घर के बगल स्थित कटहल के पेड़ में पत्नी की साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या करने के पता नहीं चल पाया है. मृतक पहचान जमुवा थाना क्षेत्र के करोडीह निवासी अमेरिका भोक्ता के रूप में की गई है. जनकारी के अनुसार बताया जाता है वह अपने बीबी बच्चों के साथ ससुराल बेंगाबाद के छोटकी खरगडीहा पंचायत अंतर्गत हरखुडीह गाँव में रहता है. देर रात सभी खाना खाने के बाद अपने अपने कमरा में सोने चले गए. मृतक घर के बाहर ही था काफी देर तक पति को अंदर नहीं आने पर पत्नी ने बाहर निकल कर देखा तो साड़ी के फंदे से पेड़ में झुल रहा था. हो हल्ला करने पर आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हुए और शव को नीचे उतारा. तब तक इसकी मौत हो गई थी. घटना की सूचना बेंगाबाद पुलिस को दी गई. मौके पर पहुँची बेंगाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले अंत्य परिक्षण के लिए भेज दिया है और यूडी केस दर्ज करते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है.