झारखंड » गिरिडीहPosted at: जनवरी 02, 2025 डुमरी में हुई तीन अलग-अलग घटनाएं, दो सड़क हादसे में दो लोगों की हुई मौत, एक सीमेंट लदा ट्रक में लगा आग
रवि सिन्हा/न्यूज़11 भारत
डुमरी/डेस्क: डुमरी में नए साल के दूसरे ही दिन तीन अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति घायल है. सभी घटनाएं निमियाघाट थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि पहली घटना इसरी बाजार एन एच 19 पर हुई. जहां कंटेनर में मारुति वैन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे मारुति में सवाद एक व्यक्ति चिकू कुमार पंडित (30) की घटना स्थल पर भी मौत हो गई है. दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताए जा रहा है. दूसरी घटना असुरबांध के समीप एक बाइक सवार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार पियुष कुमार (19) की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं अगर तीसरी घटना की बात करें तो खांखी जंगल के समीप एक सीमेंट लदे ट्रक में अचानक आग लग गई. जिससे अफरातफरी का माहौल हो गया. हालांकि पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. वहीं आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. वही इस घटना में किसी के हथाहत होने की खबर नहीं मिली है.