झारखंडPosted at: अप्रैल 03, 2025 चुनाव की तैयारी को लेकर JSCA ने की बैठक, वोटर लिस्ट को वेरीफाई करने के लिए कमेटी का गठन
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड राज्य क्रिकेट संघ का चुनाव जल्द होना है. इसे लेकर जेएससीए की ओर से चुनाव की तैयारी भी शुरू हो गई है. इसे लेकर एक बैठक भी हुई. जिसमें पूर्व आईएएस एनएन पांडेय को निर्वाची पदाधिकारी के रूप चयन किया गया है. हालांकि चुनाव की आधिकारिक घोषणा के लिए इंतजार करना होगा. कई तरह की प्रक्रियाएं जिसे पूर्ण करने के बाद जल्द ही घोषणा किया जा सकता है.
बैठक के बाद अध्यक्ष संजय सहाय ने बताया कि आगामी चुनाव को लेकर निर्वाचित पदाधिकारी का चयन हो गया है. उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव रांची में होगा उसके साथ-साथ और बायलॉज के अनुसार एजीएम में ही चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि एकाउंट्स का कुछ प्रोसेस बाकी है. उसके बाद एजीएम कंप्लीट करा लिया जाएगा. साथ ही वोटर लिस्ट को वेरीफाई करने के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है. चार से पांच दिनों में चुनावी पदाधिकारी को वोटर लिस्ट दे दिया जाएगा.